Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मंत्रीद्वय द्वारा कान्हा गोशाला में गोमाता का तिलक लगाकर विधिवत की गयी पूजा अर्चना

Spread the love


👉मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं प्रभारी बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी एवं मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा कान्हा गौशाला मगहर किया गया निरीक्षण।

👉मा0 मंत्रीद्वय द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण।
संत कबीर नगर 11 जून (सू.वि.)। जनपद संत कबीर नगर भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं प्रभारी बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी एवं मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने संत कबीर परिनिर्वाण स्थली, मगहर पहुंचकर सर्वप्रथम संत कबीर जी के समाधि स्थल एवं मजार का दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।


तत्पश्चात मा0 मंत्रीद्वय द्वारा मा0 विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी एवं मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर संगीता वर्मा के साथ कान्हा गौशाला, मगहर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला में कुल 36 गोवंश संरक्षित हैं। मा0 मंत्रीद्वय ने मीनाक्षी नामक गोमाता को चन्दन लगाकर पूजा अर्चना करते हुये वस्त्र पहनाया तथा गुण, केला आदि खिलाकर गोमाता का आशिर्वाद लिया।


निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्रीद्वय ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय डाक्टर एवं गोशाला के उचित प्रबंधन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों भरण पोषण हेतु भूसा, पानी एवं चारे की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ उनका टीकाकरण, कीड़े की दवा, किलनी का इंजेक्शन निर्धारित समयान्तराल पर होते रहना चाहिये और गोवंशों का रूटीन चेकअप सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवश्यरूप से सनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के दौरान एक जख्मी गोवंश के पाये जाने पर मा0 मंत्रीद्वय ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी/प्रभारी ई.ओ. नवीन कुमार श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोशाला निरीक्षण के उपरान्त मा0 मंत्रीद्वय ने मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी एवं मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान के साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय, संत कबीर नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्रीद्वय ने अस्पताल में साफ-सफाई, डाक्टरों/स्टाफ एवं दवाओं की उपलब्धता, ओ.पी.डी. सहित सभी विभागों द्वारा मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, एम्बूलेंस की व्यवस्था, हेल्प डेस्क का निरीक्षण, अल्ट्रसाउण्ड/एक्सरे विभाग, प्रसूति,शल्यक्रिया एवं आक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण करते हुये उपस्थित मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुये उन्हें चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समयवद्धता एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मा0 मंत्रीद्वय ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई.वी. विश्वकर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओ.पी. चतुर्वेदी से सरकार द्वारा मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सुविधाओं/योजनाओं का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी इमरजेंसी के लिए सेटअप पूरी तरह से क्रियाशील है। मा0 मंत्रीद्वय ने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी उपस्थित मरीजों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया। अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, ओ.पी.डी. में चिकित्सकों की उपस्थिति/रूटीन, नियमित टीकाकरण, टोकन सिस्टम, मुफ्त दवाओं का वितरण आदि के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश/मार्गदर्शन दिया। मा0 मंत्रीद्वय ने कहा कि प्रदेश सरकार जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति वेहद संवेदनशील है, चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले अधिकारी/चिकित्सक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, सीओ सदर अंशुमान, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी, चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।
…………………………

[horizontal_news]
Right Menu Icon