सिद्धार्थनगर।नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां अभी चढ़ी नही की नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के चुनाव में अध्य्क्ष पद के दावेदारो की होड़ सी दिखने लगी है । उसी के क्रम में आज जनपद मुख्यालय पर बीजेपी के दिग्गज नेता मणिकांत शुक्ला ने अध्य्क्ष पद के लिए अपनी दावेदारी की हैं। जैसा कि मालूम हो कि मणिकांत शुक्ला बीजेपी पुराने दिग्गज नेता भी है साथ ही जनपद के बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कालेज से छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे साथ ही जनपद के नगर पालिका से पहले समता पार्टी से एक बार अध्य्क्ष पद के लिए चुनाव लड़ भी चुके है, साथ ही नगर में नगर बस सेवा जो मुख्यालय को गांवों से जोड़े , महिला सुरक्षा, सड़क बिजली,पानी साथ ही नगर पालिका में रामराज्य स्थापित करने की बात कही । उक्त बातें जनपद मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कही साथ ही उन्होंने यह भी बात कही की शुरू से उन्हें ब्राह्मणों और युवाओं का भरपूर सहयोग रहा जिसके दम पर आज वो इस मुकाम पर है और आगे भी उन्होंने युवाओं से वही विश्वास व समर्थन मिलने की विश्वास जताई है ।
बीजेपी के दिग्गज नेता मणिकांत ने नगर पालिका चुनाव में किया अध्य्क्ष पद के लिए दावेदारी ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि