संतकबीरनगर। आशा वर्कर संघ संतकबीरनगर के ब्लाक ईकाई हैसर मलौली अस्पताल मे बैठक की गयी ।बैठक की अध्यक्षता आशा वर्कर संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती माया सिंह ने किया। बैठक में आशा वर्करों ने बी सी पी एम द्वारा प्रत्येक मदो में कमीशनखोरी का आरोप लगाया गया। अस्पताल में दलालों का भरमार बाहरी कम सगिनि द्वारा अधिक विजिट नही। डिलेवरी, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच, अन्य तमाम शिकायतें आयी। जिलाध्यक्ष श्रीमती माया सिंह द्वारा चेतावनी दिया गया कि यदि एक सप्ताह के अन्दर आशा वर्कर का लम्बित भुगतान नहीं किया गया तों रणनीति तैयार कर कार्य बहिष्कार करतें हुए आंदोलन किया जायेगा। बैठक में उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी श्री राम सिंह, जिला कोआरडिनेटर , जिला संरक्षक बाल गोविंद सिंह ,आशा उर्मिला, प्रमिला ,अनीता राय , सीमा ,शशिकला , आदि सैकड़ों आशा वर्कर उपस्थित रही।
आशा वर्करों का लंबित भुगतान नही हुआ तो होगाआंदोलन:जिलाध्यक्ष माया सिंह



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।