पत्रकार भाईयो का सम्मान अपना सम्मान – अबदुल्लाह खान

सन्तकबीरनगर । विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बरगदवा कला मे स्थापित रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी के बैनर तले मिशन प्रेस क्लब सन्त कबीर नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन / मुशायरा मंच से जनपद के सभी प्रिंट व इलेक्ट्रिक मीडिया कर्मियो को सम्मानित किया जायेगा । इस सम्बंध की जानकारी देते हुए कम्पनी निदेशक अबदुल्लाह खान जी ने बताया कि सेमरियावा के हाईस्कूल मे तेरह जून को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन / मुशायरा मे जनपद के सभी पत्रकार भाईयो को सम्मानित किया जायेगा । जिस तरह से साहित्य का सम्बंध देश की समृद्धि , देश की संस्कृति , सामाजिक उत्थान , सुव्यवस्थित शासन के लिए समर्पित होता है उसी प्रकार देश के चौथे स्तम्भ के रूप मे निष्पक्ष पत्रकारिता करने पत्रकार भाई होते है जो शासन , प्रशासन , कानून व्यवस्था , विकासशील लाभकारी योजनाओ सहित देश व देशवासियो के हितार्थ पैनी निगाह रखते हुए नीतियो और उसके अनुपालन के क्रियाकलाप पर निगहबानी करते है । हमारे सम्मान , हमारी सुरक्षा , हमारे अधिकार की चिन्ता करते हुए बतौर निष्पक्ष पत्रकारिता हमारे उत्थान और देश की समृद्धि के लिए जीवन को समर्पित कर रात दिन एक लिए रहते है तो हम सबका भी नैतिक मूल्यो के तहत यह जिम्मेदारी बनता है कि निष्ठा पूर्वक इनके लिए हम लोग भी कुछ करे ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।