संत कबीर नगर । 03 जून 2022 को निवेश परियोजनाओं के तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में सम्मिलित रु 3.00 करोड़ से कम के निवेश वाली परियोजनाओं का जनपद स्तर पर डीपीआरसी हॉल, विकास भवन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सदर अंकुर राज तिवारी, के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित रु0 3.00 करोड से कम निवेश वाले 9 इकाइयों के निवेशको जिन्हें जी0बी0सी0-3 के आकडों में शामिल किया गया है, को भी आमन्त्रित करते हुए ओ0डी0ओ0पी0 उपहार/पुरस्कार विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का वर्चुअल टेलीकास्ट भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 मेंहदावल संतोष श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबन्धक संजय कुमार, महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण तथा उद्यमी संगठन के अध्यक्ष उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अरविन्द पाठक, चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज सुभाष शुक्ला, अध्यक्ष स्माल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन श्रीराम सिंह, एजाज खान एवं भारी संख्या में जनपद के उद्यमीगण उपस्थित रहें।
सदर विधायक द्वारा निवेश वाली परियोजनाओं का किया गया उद्घाटन

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।