Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा कपड़ों के बण्डलों के बीच लगभग 60 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिहार ले जा रहे अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

संत कबीर नगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राकेश मोदक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध शराब विक्रय / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायन प्रसाद व प्रभारी चौकी बरदहिया उ0नि0 वीरेन्द्र मिश्रा की टीम द्वारा दिनॉक 29.05.2022 की रात्रि 20.49 बजे न्यू इण्डिया ट्रांसपोर्ट कम्पनी दुर्गा मन्दिर के पास से प्लास्टिक के दो बण्डलों में कपड़ों के बीच रखी गयी ब्लेन्डर प्राइट ब्राण्ड के कुल 07 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 750 मि0ली0), ब्लैक डाग ब्राण्ड के 156 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 180 मि0ली0) – गोल्फर शाट ब्राण्ड की 146 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 180 मि0ली0) तथा बच्चों के कपड़े ( 140 पीस लोवर व 101 पीस टी शर्ट) कुल (02 बड़ी बोरियों में कपड़ों के साथ 309 बोतल) के साथ 01 अभियुक्त नाम पता अभिषेक कुमार कुर्मी पुत्र प्रमोद कुमार कुर्मी निवासी वार्ड नं0 24 कल्याणी बड़ा लेन दीवानरोड थाना टाउन जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 297 / 2022 धारा तथा 417 / 419 / 420 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –1- अभिषेक कुमार कुर्मी पुत्र प्रमोद कुमार कुर्मी निवासी वार्ड नं0 24 कल्याणी बड़ा लेन दीवानरोड थाना टाउन जिला मुजफ्फरपुर ।बरामदगी का विवरण –1- 02 बोरियों में 309 बोतल अंग्रेजी शराब ।2- 140 पीस बरमुडा अण्डर वियर ( लोवर) व 101 पीस टी शर्ट विभिन्न रंगो के । अन्य विवरण-अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि साहब हमारे राज्य बिहार में शराब की विक्री प्रतिबन्धित है तथा यह माल हम लोग चोरी छिपे ले जाकर शराब के शौकीन को उच्च कीमत पर बेंचते है । जिससे हमें काफी आर्थिक लाभ होता है तथा लाभ में मिले हुए पैंसो को हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है । कहीं पकड़े जाने के डर से हम लोग शराब को भ्रमित करने व धोखा देने की मंशा से छलपूर्वक कपड़े व दैनिक इस्तेमाल की चीजों मे छुपा कर रख देते हैं जिससे वह माल सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँच जाता है। दिनांक 22.05.2022 को हम व हमारे दो अन्य साथी 1 –राजाकुमार पुत्र अज्ञात निवासी कमल प्रसाद लेन दीवान रोड थान टाउन जिला मुजफ्फरपुर बिहार 2- मुहम्मद असगर निवासी कमरा मुहल्ला बनारस बैंक चौक जनपद मुजफ्फरपुर के साथ खलीबाबाद खरीददारी करने हेतु आए थे तथा हम तीनों ने साथ मिलकर कपड़ों की खरीददारी की तथा तय योजना के मुताबिक शराबद खरीदने हेतु मैंने अपने साथी राजाकुमार व मुहम्मद असगर को रूपये देकर शराब को इन्हें कपड़ों के बीच खरीद कर छिपा देने के लिए बता दिया तथा गट्ठर में पैक करने के बाद उसे J.M.D. नाम से मुजफ्फरपुर के लिए इसी ट्रांसपोर्ट पर दिनांक 22.05.2022 को बुक कर दिया था परन्तु समय से माल ने पहुंचने पर आज जानकारी करने के लिए खलीलाबाद आया था कि आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया ।गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण –प्रभारी चौकी उ0नि0 वीरेन्द्र मिश्रा, उ0नि0 कौशल किशोर यादव, का0 आशीष गौड़, का0 सुशील कुमार गौड़, का0 अजीत कुमार गुप्ता ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon