संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा विनय कुमार पाठक के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 209 / 2022 धारा 307 / 323 / 504 / 506 भादवि में वांछित अभियुक्त 02 नाम पता अबू जैद उर्फ जैद पुत्र जाहिद 2 – सिराज पुत्र अब्दुल हामिद निवासीगण हड़ियामाफी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को हड़िया माफी से गिरफ्तार किया गया । विदित हो कि आज दिनांक 24.05.2022 को वादी हयात मो0 पुत्र मो0 अमीन ( प्रधान प्रतिनिधि) द्वारा अपने ग्राम में मनरेगा के कार्य की स्वीकृति के बाद सड़क पर मिट्टी डलवाने का कार्य किया जा रहा था । प्रतिवादीगण द्वारा रास्ते को लेकर विवाद करते हुए वादी के पिता व भाई के ऊपर मारूती कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कर उक्त घटना के मुख्य आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । घटना में शेष वांछित अभियुक्त में से 02 अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 राजेश कुमार मिश्रा, का0 उदय प्रताप, का0 प्रशान्त विक्रम ।
थाना धनघटा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में वांछित 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।