संवाददाता-हरीश सिंह
संतकबीरनगर।किसी भी योजना को धरातल पर उतारने के लिए नीति और नीयत का अच्छा होना जरूरी है। पदाधिकारी सरकार से मिली जिम्मेदारी और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ पा रहे हैं। इसका असर मनरेगा योजनाओं पर भी देखा जा रहा है। ऐसे तो ग्रामीण क्षेत्रो के मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने और पलायन रोकने के उद्देश्य से मनरेगा एक्ट लागू किया गया है।इसके बावजूद मजदूरों की आड़ में बिचौलियों की चाँदी कट रही है।दरसल मोबाइल मानिटरिग सिस्टम के माध्यम से अब मस्टर रोल आनलाइन भरा जाएगा। रोजगार सेवक कार्य स्थल पर जाकर मजदूर के सामने मस्टररोल भरेंगे। इससे ना सिर्फ मस्टर रोल भरने में तेजी आएगी बल्कि समय से भुगतान भी सुनिश्चित हो सकेगा। इसके लिए शासन द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों से मोबाइल या टेबलेट के माध्यम से कार्य कराया जाएगा लेकिन यहां नजारा कुछ और ही है ब्लॉक में बैठ कर भरा जाता है मस्टररोल ऐसा ही कुछ मामला सेमरियावां ब्लॉक का है जहाँ ब्लॉक में ही सचिव अफजल की गैर मौजूदगी में उनके टेबल पर बिचौलियों के द्वारा मस्टर रोल से छेड़छाड़ किया जा रहा है।मस्टर रोल में बिचौलिया के द्वारा व्हाइटनर लगाकर दिन कम अधिक किया जा रहा है।व्हाइटनर लगा रहे व्यक्ति से जब उनका नाम व पद पूछा गया तो नाम बताने से इंकार कर दिया।उनसे जब पूछा गया कि कौन से ग्राम पंचायत के फ़ाइल में ऐसा कर रहे हो तो वह उसे भी बताने से इंकार कर दिया।यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा।मस्टर रोल के साथ छेड़छाड़ करना कहि व्यापक घोटाले का संकेत तो नही।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।