संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी अभियुक्त नाम पता 1-नूर मोहम्मद पुत्र सरपत निवासी रक्साकला थाना दुधारा, 2-सुलेमान पुत्र मो0 सलीम निवासी कबरा थाना दुधारा, 3- अमरेश मौर्या पुत्र मुन्नीलाल, 4- रंजीत मौर्या पुत्र दयाराम निवासीगण बाकरगंज थाना दुधारा, 5- मनीराम पुत्र रामनारायन निवासी पचपोखरी थाना दुधारा, 6- सोमई उर्फ तुफानी निवासी राजापुर सरैया थाना दुधारा, 7- गुफरान अहमद पुत्र ईशा निवासी छपिया छितौना था,ना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी चौकी पचपोखरी उ0नि0 श्री अनिरुद्ध सिंह, उ0नि0 श्री अमरनाथ यादव, उ0नि0 श्री शशिकांत तिवारी, हे0कां0 बृजेश पाण्डेय, हे0कां0 सुरेन्द्र यादव, हे0कां0 कैलाश पांडेय ।
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा दबिश के दौरान 07 नफर वारण्टी गिरफ्तार

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश