संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी अभियुक्त नाम पता 1-नूर मोहम्मद पुत्र सरपत निवासी रक्साकला थाना दुधारा, 2-सुलेमान पुत्र मो0 सलीम निवासी कबरा थाना दुधारा, 3- अमरेश मौर्या पुत्र मुन्नीलाल, 4- रंजीत मौर्या पुत्र दयाराम निवासीगण बाकरगंज थाना दुधारा, 5- मनीराम पुत्र रामनारायन निवासी पचपोखरी थाना दुधारा, 6- सोमई उर्फ तुफानी निवासी राजापुर सरैया थाना दुधारा, 7- गुफरान अहमद पुत्र ईशा निवासी छपिया छितौना था,ना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी चौकी पचपोखरी उ0नि0 श्री अनिरुद्ध सिंह, उ0नि0 श्री अमरनाथ यादव, उ0नि0 श्री शशिकांत तिवारी, हे0कां0 बृजेश पाण्डेय, हे0कां0 सुरेन्द्र यादव, हे0कां0 कैलाश पांडेय ।
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा दबिश के दौरान 07 नफर वारण्टी गिरफ्तार



More Stories
द्वाबा महोत्सव के लिए शासन ने जारी किए 20 लाख रुपए
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद