संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 19 मई 2022 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्वानुमति से आज दिनाँक 19 मई 2022 को खलीलाबाद स्थिति वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा की गई। वृद्धाश्रम में उपस्थित संवासियों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन के संबंध में जानकारी दी गयी। कुछ संवासियों द्वारा आधारकार्ड न बन पाने की समस्या बताई गई। जिनका मूल निवास बस्ती में हैं किंतु वहाँ अब कोई रहता नहीं है जिस कारण से उनका बस्ती से आधार कार्ड नहीं बना है। संवासियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गयी। कुछ संवासियों को दमा/सांस लेने में तकलीफ़ है जिसके लिए आवश्यक उपचार कराए जाने हेतु प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। महिला संवासियों में सुभावती द्वारा पेंशन ना मिलने की बात कही गयी। जिसके बारे में प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि पूर्व में निराश्रित पेंशन मिल रही थी जो वर्तमान में नहीं मिल रही है। वृद्धाश्रम का इस दौरान निरीक्षण भी किया गया। वर्तमान में कुल 30 संवासी हैं जिसमे 21 पुरुष और 8 महिलाये हैं। संवासियों द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बतायी गयी।
वृद्धाश्रम में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश