संत कबीर नगर । दिनांक 04.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा को क्षेत्र भ्रमण / पैदल गश्त के दौरान कस्बा खलीलाबाद के रेलवे स्टेशन के निकट एक लड़की लावारिश हालात में घूमती हुई मिली, संदिग्ध प्रतीत होने पर लड़की को रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना पता थानाक्षेत्र खड्डा जनपद कुशीनगर बताया, घर वालों के डांटने व मारने के कारण घर से नाराज होकर भागना बताया गया । उक्त लड़की को महिला पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में सकुशल महिला थाना पर लाया गया व जलपान आदि कराया गया । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा तत्काल उक्त लड़की के परिजनों से जरिए दूरभाष संपर्क स्थापित कर परिजनों को महिला थाने पर बुलाया गया । पहचान हो जाने के बाद आज दिनांक 05.05.2022 को नियमानुसार उक्त लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस का ह्रदयातल से धन्यवाद दिया गया ।
लावारिश हालात में मिली युवती को परिजनों को किया गया सुपुर्द
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं