संत कबीर नगर । दिनांक 04.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा को क्षेत्र भ्रमण / पैदल गश्त के दौरान कस्बा खलीलाबाद के रेलवे स्टेशन के निकट एक लड़की लावारिश हालात में घूमती हुई मिली, संदिग्ध प्रतीत होने पर लड़की को रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना पता थानाक्षेत्र खड्डा जनपद कुशीनगर बताया, घर वालों के डांटने व मारने के कारण घर से नाराज होकर भागना बताया गया । उक्त लड़की को महिला पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में सकुशल महिला थाना पर लाया गया व जलपान आदि कराया गया । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा तत्काल उक्त लड़की के परिजनों से जरिए दूरभाष संपर्क स्थापित कर परिजनों को महिला थाने पर बुलाया गया । पहचान हो जाने के बाद आज दिनांक 05.05.2022 को नियमानुसार उक्त लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस का ह्रदयातल से धन्यवाद दिया गया ।
लावारिश हालात में मिली युवती को परिजनों को किया गया सुपुर्द



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।