रिपोर्ट-सुरेन्द्र कुमार
महाराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डाक्टर कौस्तुभ ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर सरहदी इलाके का निरीक्षण करने लिया जायजा और साथ ही साथ भगवानपुर बाजार में पहुंच कर बाजार का निरीक्षण निरीक्षण किया और वहां पर मौजुद व्यापारियों से बातचीत कर उनका खैरियत तथा उनका हाल जाना। और साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर का भी जायजा लिया और थाना कोतवाली सोनौली पहुंच कर थाने का बड़े ही बारिकी से निरीक्षण किया।वही पर थाना कोतवाली सोनौली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ को गर्मजोशी के साथ सलामी दी। पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने थाने के माल खाने की सफाई के साथ साथ सम्पूर्ण थाने को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।