रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
नौतनवा-महराजगंज।बिजली संकट को लेकर विधानसभा 316 नौतनवा में बिजली संकट के विषय में संगठन राष्ट्रीय योगी सेना जनपद महराजगंज टीम द्वारा एक प्रार्थना पत्र पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के नाम लिखा गया और कारवाई के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करवाया गया और विधानसभा क्षेत्र नौतनवां में विद्युत कटौती को लेकर शिकायत की गई और विद्युत कटौती को सुधार करने की मांग हुई , पूज्य महाराज जी द्वारा तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए पूज्य महाराज जी ने निस्तारण करने का आदेश दीए पूज्य महाराज जी को संगठन राष्ट्रीय योगी सेना टीम द्वारा बहुत बहुत साधूवाद समस्त लोग उपस्थित रहे मेन बॉडी के जिला अध्यक्ष श्री गया प्रजापति जी , संगठन राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के तेज तर्रार जिला अध्यक्ष मोनू प्रजापति जी , वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रहरी जी , अभिनव विश्वकर्मा जी , गोरख गुप्ता जिला महा सचिव , लालचन गुप्ता जिला सचिव , नगर अध्यक्ष गोरखनाथ यादव जी , रामदीन यादव जी , रामु पासवान , राजन गौड़ ब्लाक अध्यक्ष फरेंदा समस्त लोग उपस्थित रहे.



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि