संत कबीर नगर,। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद संत कबीर नगर से सटे पूरब गणेश प्रसाद चौरसिया, राम उजागिर चौरसिया ,लालमन चौरसिया के खेत जिसका गाटा संख्या 1763 एवं क्षेत्रफल दशमलव 0.6440 हेक्टेयर है नगर पालिका द्वारा सात वर्षों से लगातार पूरे मोहल्ले का नाली के पानी खेत में गिराया जा रहा , साथ ही साथ सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के नाली का पानी भी खेत में आ रहा है खेत में नाली का पानी भरे होने कारण खेती नहीं हो पा रहा है उपरोक्त के संबंध में 13/07/ 2017 को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद कार्यालय में रिसीव, 26/10/ 2017 को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद अधिशासी अधिकारी को रजिस्टर्ड डाक से आवेदन पत्र दिया 19 /12/20 17 ,15/12/2020 एवं 18/12/ 2021 को संपूर्ण समाधान दिवस में आवेदन पत्र दिया 28/04 /2022 को जिलाधिकारी द्वारा विशेष जनसुनवाई कैंप में भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया |नगर पालिका परिषद खलीलाबाद द्वारा नाली के पानी निकासी में केवल हीला- हवाली किया जा रहा है
नगर पालिका द्वारा सात वर्षों से खेत में गिरायी जा रही नाली का पानी, जल निकासी की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि