Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्राम सभा शिकारपुर को बिहार प्रांत में मिलाने से समग्र ग्राम सभा में व्याप्त है आक्रोश!

Spread the love

ग्राम सभा का समग्र विकास किया जाए न कि बिहार प्रांत में मिलाया जाए.. ग्राम प्रधान लल्लन यादव

निचलौल,महाराजगंज। ग्राम सभा शिकारपुर मटियरवा के ग्राम प्रधान लल्लन यादव का कहना है कि शिकारपुर. सोहगीबरवा वह भोथहा नदी के पार दियारा क्षेत्र को पिछले पांच वर्षों से गांव को बिहार प्रांत में भेजने का कार्य सरकार द्वारा तेज हो गया है जबकि शिकारपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान लल्लन यादव व इनके ग्राम के ग्रामीण/ जनता का कहना है कि इस क्षेत्र की मुख्य एवं प्रमुख समस्या सड़क, शिक्षा, बिजली, एवं स्वास्थ्य की है जो बेहतर तरीके से हल किया जाए न की इस ग्राम सभा को बिहार प्रांत में भेजा जाए यहां की जनता की यह भी कहना है कि हम लोगों से कौन सी गलती हो गई है कि हमारे ग्राम सभा को बिहार प्रांत में भेजा जा रहा है ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान लाल यादव का कहना है कि यहां की बहुसंख्यक मुसहर समाज के लोग बिहार प्रांत को पसंद नहीं कर रहे हैं और अपने मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से के साथ रहना पसंद कर रहे हैं
इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित व्यक्तियों में.. प्रताप केशव केदार नारायण, रंगेश ,नरसिंह, लालबाबू, राजेंद्र श्रीनिवास सुरती आदि उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon