ग्राम सभा का समग्र विकास किया जाए न कि बिहार प्रांत में मिलाया जाए.. ग्राम प्रधान लल्लन यादव

निचलौल,महाराजगंज। ग्राम सभा शिकारपुर मटियरवा के ग्राम प्रधान लल्लन यादव का कहना है कि शिकारपुर. सोहगीबरवा वह भोथहा नदी के पार दियारा क्षेत्र को पिछले पांच वर्षों से गांव को बिहार प्रांत में भेजने का कार्य सरकार द्वारा तेज हो गया है जबकि शिकारपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान लल्लन यादव व इनके ग्राम के ग्रामीण/ जनता का कहना है कि इस क्षेत्र की मुख्य एवं प्रमुख समस्या सड़क, शिक्षा, बिजली, एवं स्वास्थ्य की है जो बेहतर तरीके से हल किया जाए न की इस ग्राम सभा को बिहार प्रांत में भेजा जाए यहां की जनता की यह भी कहना है कि हम लोगों से कौन सी गलती हो गई है कि हमारे ग्राम सभा को बिहार प्रांत में भेजा जा रहा है ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान लाल यादव का कहना है कि यहां की बहुसंख्यक मुसहर समाज के लोग बिहार प्रांत को पसंद नहीं कर रहे हैं और अपने मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से के साथ रहना पसंद कर रहे हैं
इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित व्यक्तियों में.. प्रताप केशव केदार नारायण, रंगेश ,नरसिंह, लालबाबू, राजेंद्र श्रीनिवास सुरती आदि उपस्थित रहे



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि