सिंगल रोड पर रहता है वाहनों का भारी दबाव
अक्सर होती रहती है दुर्घटनाएं
राकेश कुमार मिश्रा-संवाददाता
शिवली कानपुर देहात । *30 अप्रैल 2022* शिवली से रूरा होते हुए झीझक कस्बे तक पहुंचने के लिए जनमानस को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,यह तो सफर करने वाला ही बयां कर सकता है ।रनिया अकबरपुर व रसूलाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाली लगभग 38 किलोमीटर लंबी सड़क आज अपनी बदहाल स्थिति पर आंसू बहा रही है। साथ जो भी इस मार्ग पर सफर करने का साहस करता है उसे भी रोना आ जाता है । किंतु जिम्मेदार अधिकारियों का दिल नहीं पिघल रहा है ।शिवली से रूरा तक का लगभग 20 किलोमीटर का मार्ग कई महीनों से खुदा पड़ा है ,जिस पर पैदल चलना भी जोखिम भरा है ।आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं ।कोई देखने वाला नहीं है । इसी तरह रूरा से झींझक मार्ग बदहाल स्थिति में है। एक तो पहले से ही सिंगल मार्ग है और उस पर वाहनों का बढ़ता दबाव । हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, एक ओर तो गहरी नहर है , तो दूसरी ओर खाई है ,जरा सी चूक होने पर दुर्घटना का होना लाजमी है। आए दिन इस व्यस्ततम मार्ग पर कुछ न कुछ अप्रिय घटना घट जाती है। अभी विगत दिवस 2 स्कूली बच्चे निजी बस से टकराकर घायल हो चुके हैं। रूरा से झींझक जाने का सबसे सीधा मार्ग नहर का ही है झीझक, जो व्यापारिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र है और जो नगर पालिका परिषद की श्रेणी में आकर लगभग 70000 आबादी को अपने अंदर समेटे हुए हैं के आवागमन का रूरा झीझक मार्ग बेहद नाजुक स्थिति में है ।रसूलाबाद विधायिका पूनम जी संखवार को इस मार्ग के चौड़ीकरण हेतु नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा ज्ञापन देकर मौजूदा समस्या के यथा शीघ्र निराकरण हेतु मांग की गई है ।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।