Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ईओ पर लगाया धन उगाही का आरोप, ईओ ने आरोप से किया इनकार

Spread the love

रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता

फरेंदा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज।जिला से आरही है बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उड़ाई जा रही है। धज्जियां और उनके कड़े निर्दशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिम्मेदार अधिकारी मौका मिलने पर आम नागरिकों से धन उगाही में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत आनंद नगर में भी आया है , जिसमें लाभार्थी ने ईओ अवध प्रकाश सिंह पर धन उगाही का आरोप लगाया है । हालांकि ईओ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इनकार कर दिया है।पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में अब उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है । कथित तौर पर पीड़ित कृष्णा नामक युवक का कहना है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर -9 सुभावती देवी का आवास आया है।आवास के लिये एक किश्त का पैसा भी मिल गया है । दूसरी किस्त रोक दी गई है । पीड़िता का पुत्र कृष्णा का कहना है कि जब उसने अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह से इस समस्या से निजात की बात कही तो ईओ उससे पचास हज़ार रुपये की है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह कई दिन से नगर पंचायत आनंदनगर कार्यालय का चक्कर लगा रहा हैं।परंतु उसकी दर्द भरी कहानी कोई सुनने को तैयार नही।ईओ फरेन्दा अवध प्रकाश सिंह ने कहा कि मुझ पर लगाए गये सारे इलजाम बेबुनियाद है।उन्होंने ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति का मकान पीडब्ल्यूडी की जमीन मे बना है इस लिए डूडा के अधिकारियों ने आवास की दूसरी किस्त पर रोक लगा दी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon