रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
बृजमनगंज-महराजगंज।जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कोइलाडाड़ रवि चौरसिया उम्र करीब 18 वर्ष की राप्ती नदी में नहाते समय डुबने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कोईलाडाड़ राप्ती नदी पानघटिया घाट की एक युवक नहाते वक्त पानी में डूब गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर बृजमनगंज पुलिस व सीओ फरेन्दा कोमल प्रसाद मिश्र को मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर दरोगा और सिपाहियों के साथ नदी में तैर कर युवक की तलाश करने लगे और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा भी मौके पर पहुंच कर नदी में तैर कर पुलिस की मदद करने लगे काफी खोजबीन के बाद युवक मिला गया पुलिस आनन-फानन में युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाई जहा जांच के बाद डाक्टरों की टीम ने युवक को मृतक घोषित कर दिया।वहां मौजूद लोगों ने बताया किसीओ फरेन्दा की महानता को देख क्षेत्र के लोगों मे चर्चा का विषय बने हुए हैं। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने सीओ फरेन्दा की जमकर तारीफ की उक्त मामले के संबंध मे सीओ फरेन्दा ने बताया की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर खोजबीन करने हेतु काफी मशक्कत की गई परंतु युवक को बचा न सका मृतक युवक की वहां मौजूद लोगों के समक्ष पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं