बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी बेवा महिला के बजाए हिस्ट्रीशीटर को खाकी का सहयोग मिल रहा है। खाकी की मिलीभगत से महिला की जमीन ने रात में निर्माण कराने और टीन शेड रखने के निर्देश मिल गए हैं। परेशान महिला ने डीआईजी और डीएम से गुहार लगाई है। मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी सुशीला देवी पत्नी बेवा राम निवास की बेशकीमती जमीन सड़क के निकट है। इस जमीन पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर हननी उर्फ दयाराम कब्जा करना चाहता है। डीएम दिनेश चंद्र के निर्देश पर एसडीएम नानपारा ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। लेकिन मटेरा पुलिस का सहयोग असहाय विधवा के बजाए हिस्ट्रीशीटर को मिल रहा है। अब खाकी की मिलीभगत से रात में निर्माण कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए ईंट और टीन शेड का इंतजाम कर लिया गया है। परेशान महिला ने जिलाधिकारी और डीआईजी मोहित अग्रवाल को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है। साथ ही हिस्ट्रीशीटर की फाइल खोलवाकर जेल भेजने की मांग की है।जो आवाज उठाता है उस पर दर्ज होता है केसअसवा मोहम्मदपुर गांव निवासी महिला सुशीला देवी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर का गांव के लोगों में काफी भय है।।कभी बच्चों का अपहरण तो कभी लूट की वारदात को अंजाम देता है। विरोध करने वाले युवकों पर हिस्ट्री शीटर की बहन दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देती है। अब तक दो वाकए हो चुके हैं।
हिस्ट्रीशीटर को मिल रहा खाकी का सहयोग, महिला परेशान

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।