रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
निचलौल ,महाराजगंज/जनपद महाराजगंज के निचलौल थाना के अंर्तगत आदर्श पुलिस चौकी बहुआर में सुबह चौकी प्रभारी विजय बहादुर ने पुलिस जवानों को प्रांगण में परेड मार्च करवाकर टिप्स भी दिया।और बताया कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत माहौल को शांति करने एवं समाज के क्षेत्रों में हर तरह से चूसती फुर्ती दिखाते हुए दंगाइयों को चिन्हित कर उन पर सख्त कड़ी नजर बनाना जरूरी हैं।और शांति मय व्यवस्था क्षेत्रों में बनाकर शांति कायम रखना जरुरी है।इसलिए समय समय पर परेड मार्च के साथ रात्रि गस्त के साथ साथ क्षेत्र में भ्रमण करना काफी जरूरी है।

वास्तव में देखा जाए तो जबसे विजय बहादुर ने पुलिस चौकी बहुआर का पद संभाला हैं।तबसे काफी शांतिमय, व्यस्वस्था है क्षेत्र में देखने को मिल रही है।और बिलकुल ही निष्पक्ष तरीके से हर एक फरियादियों की मामले का निस्तारण भी करते हैं।इस परेड में उपनिरीक्षक विजय बहादुर सहित उपनिरीक्षक भरत कुमार राव, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत शाही, कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता, कांस्टेबल, बृजेश कुमार, अभिलेष कुमार,प्रमोद यादव सहित तमाम जवान मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा