Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भ्रष्टाचार की जननी बन चुकी बृजमनगंज की आंगनवाड़ी केंद्र

Spread the love

संवाददाता-औरंगज़ेब शेख

बृजमनगंज, महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 26/04/2022 दिन मंगलवार को ग्राम सभा धुसवाँ खुर्द में गर्भवती तीन महिला है और धात्री पाँच महिला है आँगनबाड़ी मंजू गुप्ता का कहना है बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्धारा जो बाल पुष्टाहार मुझे उपलब्ध होता है मै उसे लाभार्थियों मे वितरीत करती हूँ लेकिन सत्यता तो तब सामने आयेगी जब बाल विकास परियोजना अधिकारी खुद धुसवाँ खुर्द गाँव में आकर आँगनबाड़ी और सुपरवाईजर की इमानदारी को परखेगीं क्यों की सरकार तो बड़े ही ईमानदारी से गर्भवती और धात्री महिलाओं को चावल , रिफाइन्ड , चनें की दाल , दलिया , देसी घी , प्रोटीन पाउडर देती है । लेकिन उतनें ही ईमानदारी से आँगनबाड़ी मंजू गुप्ता एक – एक लाभार्थियों को आधा किलो चना की दाल और आधा किलो चावल और एक पैकेट दलिया देती है । लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की रिफाइन्ड , देशी घी , चने की दाल , प्रोटीन पाउडर , चावल और दलिया ले जाती है । लाभार्थियों के साथ फोटो खिचवानें के लिये जब फोटो खिचवा लेती है और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लेती है तो रिफाइन्ड और चने की दाल और देशी घी और प्रोटीन लेकर अपने घर लेकर चली जाती है । जब इस मामले में सुपरवाईजर सीता दूबे से जानकारी प्राप्त हुई तो और उनसे उक्त मामले के संबंध में सवाल किये गए तो सुपरवाईजर सीता दूवे झल्ला उठी कही की ऐसा हो ही नही सकता है और वह इस बात को माननें के लिए तैयार ही नही हुई । सूत्रो के द्धारा मिली जानकारी के अनुसार हर आँगनबाड़ी से सुपरवाईजर सीता दूबे सुविधा शुल्क वसूलती है और वसूल कर बाल विकास परियोजना अधिकारी को देती है जब आँगनबाड़ी को सुविधा शुल्क देकर लाभार्थियों के लिऐ बाल पुष्टाहार वितरीत करने के लिऐ मिलेगा तो लाभार्थियों को उनका हक जो सरकार के द्वारा भेजी जाती है उन लाभार्थियों को कैसे मिलेगा । सरकार द्धारा आँगनबाड़ी
केंद्रों पर जितनी सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं वह कुछ लाभार्थी एवं शिशुओं को बांट कर बाकी बंदरबांट किया जाता हैं । इसके पूर्व भी रात के अंधेरे में गोदाम से भुक्का की बोरी की सप्लाई कर रहे लोगों से पत्रकारों की झडप हुई थी परंतु खबर चलने के बाद भी जिम्मेदार लोगों ने कोई जांच नहीं की ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon