Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कस्बा का वार्ड नंबर 13 तालाब में तब्दील जिम्मेदार मौन

Spread the love

कर्नलगंज गोंडा। तालाब में तब्दील होते जा रहे मोहल्ला वासियों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। मगर जिम्मेदार समस्या की तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीन समझ रहे हैं। जब कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ देखना चाह रही है। वहीं नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार सरकार की मंशा पर खुलेआम पानी फेर रहे हैं। जिससे जनता की समस्या बढ़ती जा रही है। हम बात कर रहे हैं नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के वार्ड संख्या 13 मोहल्ला सदर बाजार बस स्टॉप के पीछे की। यहां सरकार का फरमान नही बल्कि मनमानी की जा रही है। जल निकासी व्यवस्था न होने से मोहल्ले की गलियां तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। जरा सी चूक लोगों के लिये मुशीबत बन जाती है। अब तो यह समस्या भयंकर रूप धारण करती जा रही है। जल भराव व गन्दगी इस मोहल्ले की पहचान बन चुकी है। यहां के निवासियों की माने तो करीब एक वर्ष से लगातार मोहल्ले वासी नगर पालिका से लेकर तहसील व जिले के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं से निजात दिलाने की याचना करते चले आ रहे हैं। समस्या का निस्तारण न होने पर मोहल्ले वासियों ने गांधीवादी नीतियों को अपनाते हुये अभिनव पहल किया है। यहां की जनता ने स्वच्छ व सुंदर वार्ड का बोर्ड लगाकर अभूतपुर्व उपलब्धि के लिये नगर पालिका परिषद कर्नलगंज का हार्दिक अभिनन्द किया है। यहां की निवासी मीरा सिंह कहती हैं कि मोहल्ले से वोट कम मिलने की वजह से यहां का बिकास कार्य बाधित है। सरिता सिंह, सौरभराज व अखिलेश कटियार ने बताया कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के करण मोहल्ला वासियो का जीवन नरकीय हो चुका है। जलभराव व गन्दगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इन समस्याओं से अनेको तरह की बीमारियां अपना पांव पसार रही हैं। मोहल्ला वासियों ने समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो समस्या का समाधान कराया जायेगा।खबर नम्बर 4 फोटो सहितहत्या करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल फावड़ा बरामदगोंडा। नगर क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की रात्रि सुनील कुमार गौतम पुत्र गंगाराम निवासी कोरी पुरवा उम्मेदजोत थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा की पड़ोस के रहने वाले राजिंदर प्रसाद पुत्र कल्लू राम द्वारा सिर पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी गयी थी। मृतक की मां की तहरीर पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0 261/22 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर तत्काल आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्या करने के आरोपी अभियुक्त राजिंदर प्रसाद पुत्र कल्लू राम निवासी कोरी पुरवा मौजा उम्मेदजोत को गिरफ्तार कर आलाकत्ल फावड़ा बरामद कर लिया गया। अभियुक्त राजिन्दर प्रसाद व मृतक सुनील कुमार गौतम के बीच दो दिन पूर्व विवाद हुआ था जिसमें मृतक सुनील कुमार गौतम द्वारा राजिन्दर प्रसाद को मारा-पीटा गया था इसी बात से क्षुब्द होकर राजिन्दर प्रसाद द्वारा सुनील कुमार गौतम के ऊपर फावड़े से वार कर हत्या कर दी गयी थी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon