Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत फरेन्दा व धानी मे किया गया मेले का आयोजन विधायक फरेन्दा वीरेंद्र चौधरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के फरेन्दा व धानी में आयोजित किये जा रहे ब्लॉकस्तरीय स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत ब्लॉक पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक परिसर फरेन्दा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा द्वारा ब्लाकस्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी उपस्थित थे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार, अधीक्षक डाक्टर एम० पी० सोनकर सहित स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्री राम शरण गुप्ता द्वारा किया गया।कुछ लोगों ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसमे कोविड हेल्प डेस्क, कोविड टीकाकरण, बाल विकास व पुष्टाहार विभाग, खाद्य व रसद विभाग, प्रोवेशन विभाग, युवा कल्याण विभाग, कुष्ठ नियंत्रण विभाग आदि द्वारा स्टाल लगाया गया था। मेले में कुल 923 लोगों का पंजीकरण किया गया जिसमें 435 पुरुष थे, शेष महिलायें | मेले में आयुष्मान कार्ड 03 बनाया गया तथा सीएचओ द्वारा 55 आभा कार्ड बनाया गया। कोविड टीकाकरण 35 हुआ तथा पैथोलाजी में 88 लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की जांच करवाई। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 75 किशोरियों को सेनेटरी पैड एवं छ: माह हेतु आयरन की गोली वितरित किया गया। विधायक फरेन्दा द्वारा 1510 युवाओ को लेतर्म 5. लड़के और 3 लड़किया थी को खेम किए दिया गया 16 बच्चो को पोषण किट दिया गया। तथा 2 बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया। सामु० स्वा० केन्द्र धानी में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि श्रीमती पार्वती देवी जिला पंचायत सदस्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार जनपद महराजगंज, डाक्टर प्रकाश चन्द्र चौधरी अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र धानी महराजगंज, चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश जायसवाल आदि उपस्थित थे।मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसमे कोविड हेल्प डेस्क, कोविड टीकाकरण, बाल एवं मातृतव टीकाकरण आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पैथालोजी, नेत्र विभाग, इटीसी परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य, क्षय रोग निदान, संचारी एवं गैर संचारी रोग, टेलीमेडिसीन, आयुष विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दन्त रोग विभाग, महिला सुरक्षा विभाग, खेल विभाग आदि द्वारा स्टाल लगाया गया था। विभिन्न स्टालों पर कुल 783 पंजीकरण थे, जिसमे पुरूष 409, व महिला 374 थीं। मेले में आयुष्मान के 19 कार्ड, कोविड टीकाकरण 86, बच्चों का टीकाकरण- 04, गर्भवती महिला की जांच एवं टीकाकरण-38, आभा कार्ड-26 वितरित करते हुए मेले में आये लोगों को लाभान्वित किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon