प्रभारी निरीक्षण गिरजेश उपाध्याय अपने पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
रिपोर्ट-राजू कुमार श्रीवास्तव
कुशीनगर । कौवासार गांव के काशी टोला मे अज्ञात कारणो से लगी आग के चपेट मे आने से पांच झोपड़िया जलने के साथ 13 कट्ठा गेहूँ की फसल राख हो गई,आग की घटना मे लाखो की क्षति का अनुमान है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कौवासार गांव के धोवी टोला मे शनिवार दोपहर बाद रमानंद गौड के झोपड़ी मे अचानक आग की लपटे लोगो को दिखाई देने लगा,लोग कुछ समझ पाते तबतक पडोस के व विजय,केश्वर की रिहायशी पांच झोपड़िया जल गई,साथ ही बगल मे रामदुलारे के 13 कट्ठा गेहूँ की फसल भी जलजकर नष्ट हो गया,मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षण गिरजेश उपाध्याय अपने पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से आग को बुझवाया,इस आग की घटना मे रमानंद का 10 हजार नगदी सहित जरूरत की समाग्री,विजय का राशन कपडा सहित अन्य समान,केश्वर का भी जरूरत की समान जलकर नष्ट हो गया है।अग्निपीड़ितों के अनुसार लाखो की क्षति हुई है।इसकी जानकारी होते ही कानूनगो रामचंद्र व लेखपाल मनोज आदि की राजस्व टीम पहुचकर आग मे हुआ नुकसान का आकलन करने मे जुट गए हैं।वहीं ग्रामीणों के बीच पुलिस का शबाशी खुब हो रही है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।