संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । थानों पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया । आज जनपद के समस्त थानों पर प्रार्थनापत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रकरणों का शीघ्र ही भौतिक निरीक्षण कर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

थाना प्राप्त प्रकरणों की संख्या निस्तारित किए गये प्रकरणों की संख्या शेष प्रकरणों की संख्या
राजस्व पुलिस राजस्व पुलिस राजस्व पुलिस
को0 खलीलाबाद 05 – – – 05 –
थाना दुधारा 10 – 01 – 09 –
थाना धनघटा 03 03 – – 03 03
थाना महुली 14 – – – 14 –
थाना मेंहदावल 12 – 03 – 09 –
थाना बखिरा 03 – – – 03 –
थाना बेलहरकला 15 – 02 – 13 –
थाना धर्मसिंहवा 09 02 04 02 05 –
योग 71 05 10 02 61 03



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं