त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की रहेगी चाकचौ बंद व्यवस्था-अपर पुलिस अधीक्षक
आगामी त्यौहार के मद्देनजर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने कहा कि कतिपय शरारती तत्व सोशल मीडिया पर अपने घृणित भावनाओं को व्यक्त करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में किसी भी तरह की असुविधा नागरिकों को न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।अपर जिलाधिकारी श्री वर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में आगामी पर्व व त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व आपसी सौहार्द का वातावरण बनाये रखने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले त्यौहारो के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। उन्होंने ईद के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एडीएम ने इन पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था के लिए नगरीय क्षेत्रों मे नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि इन पर्वों के दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी, उन्होंने शरारती तत्वों को आगाह भी किया कि मामला संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा। उन्होंने सभी से सोशल मीडिया पर आने वाले भ्रामक, निराधार, अफवाह खबरों पर ध्यान न देने की अपेक्षा की गई।एएसपी ने बताया कि जनपद के सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कर ली गई है। उन्होंने इस अवसर पर जनपद के विभिन्न कोने से आये विशेष आमंत्रित सदस्यों से अपील किया कि किसी भी धार्मिक आयोजनों के अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन एंव जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति अवश्य कराएं। पीस कमेटी की बैठक मे जॉइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम सदर पड़रौना, कसया, खडडा, समस्त सीओ, के साथ सम्बन्धित अधिकारी व अधिशासी अधिकारी व बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के अनुयायी गण मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित