मोतीपुर, बहराइच । पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक दिन बुधवार को थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्बे काला आम्ब हिमाचल प्रदेश से अभियुक्त शत्रोहन यादव पुत्र घसीटे यादव नि0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया।उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.03.22 को वादी रामभरोसे पुत्र जोखन नि0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा अपहरण करने वाले अभियुक्त शत्रोहन यादव पुत्र घसीटे यादव नि0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 366 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।गिरफ्तारी टीमःउ0नि0 अतीउल्लाहहे0का0 रविशंकर पाण्डेयका0 राजकुमार यादवम0का0 शालिनी शामिल रही
महिला अपराध से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि