रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
परतावल-महराजगंज। जनपद महराजगंज के परतावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धरमांता के रहने वाले काशीनाथ सिंह जिला संगठन महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा भतीजी की शादी का निमंत्रण उत्तर प्रदेश सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा गया तो उस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने शादी की असीम बधाई व ढेर सारी शुभकामना सहित पत्र भेजा और साथ ही साथ शादी के लिए एक लाख रुपये भी भेजा ।आपको बताते चलें कि जिला संगठन महामंत्री की भतीजी आयु० कु० पूनम सिंह की शादी चि० धर्मपाल सिंह के संग दिनांक 20/04 /2022 दिन बुधवार को संपन्न हुई। इसी शादी के उपलक्ष में जिला संगठन महामंत्री द्वारा निमंत्रण पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज को भेजा गया और मुख्यमंत्री ने उस निमंत्रण पत्र को स्वीकार कर वर वधु के दांपत्य जीवन को सुयशस्वी दीर्घायु एवं जीवन मंगलमय की कामना की तथा आशीर्वाद दिया।और शादी में सिरकत करने वालों को बहुत बहुत बधाइयाँ दी।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।