Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मा0 सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की आयोजित हुई बैठक

Spread the love

संत कबीर नगर । 21 अप्रैल 2022 जनपद के विकास, निर्माण कार्य एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित 28 बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करने हेतु जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मा0 सांसद प्रवीण कुमार निषाद की अध्यक्षता में स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के शुरूआत में पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं अनुपालन आख्या पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सांसद द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्वस्थ्य भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, एकीकृत बिजली विकास योजना, प0दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना, सर्व शिक्षा अभियान मध्यान्ह भोजन स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मा0 सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान मा0 सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाये गये राशन कार्ड, विद्युत व पेंशन कैम्प की प्रगति के बारे में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभांवित किया जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत लगाये जाने वाली टंकियों एवं सप्लाई पाइप लाइन की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बनाये रखने हेतु समस्त कार्य समय से पूर्ण करायें। सप्लाई पाइप लाइन की प्रगति धीमी होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। बैठक के दौरान मा0 सांसद द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग की योजनाओं से आमजन को लाभांवित करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकाारयों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा बैठक में सभी जनप्रतिनिधिगणो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि मा0 जनप्रतिनिधिगणो द्वारा बैठक में दिये गये निर्देश व सुझाव का अनुपालन करते हुए सम्बधित अधिकारियों से ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाएगा। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, शिक्षक विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर संगीता वर्मा, समस्त ब्लाक प्रमुख, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी आई0बी0 विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद सहित जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें

[horizontal_news]
Right Menu Icon