Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

खूब करें इबादत। भाई चारे के साथ मनायें ईद। कोई भी समस्या हो तो तत्काल करे पुलिस को फोन।

Spread the love

मोतीपुर पुलिस ने रोज़दारो से किया संवाद। शांतिव्यवस्था में दे सहयोग। पुलिस आपकी सुरक्षा में है मौजूद।

एसएचओ बृजानंद सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिहींपुरवा जामा मस्जिद के समीप मुस्लिम भाइयों से मिल ली समस्याओं की जानकारी।

रिपोर्ट-रामबाबू

मिहींपुरवा/बहराइच- क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एंव आगामी ईद का त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य हेतु मोतीपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिहींपुरवा कस्बे के मुस्लिम युवको के पास जाकर संवाद किया।बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोतीपुर एसएचओ बृजानन्द सिंह जब मिहींपुरवा स्थित जामा मस्जिद की छोटी गली के पास से गुजरे तो उन्होंने वहां आस पास खड़े मुस्लिम युवको को बुलाकर मित्रवत बातचीत शुरु कर दी। मस्जिद के समीप खड़े युवको को जब अचानक पुलिस ने बुलाया तो पहले लोग संशय में पड़े किंतु पुलिस के मित्रवत व्यवहार से लोग काफी प्रभावित हुये।इस दौरान थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह ने कहा कि रमज़ान बहुत पवित्र महीना है इस माह में आप सभी खूब ईबादत कीजिये यदि मुस्लिम भाइयों की ईबादत में कोई खलल पड़े तो वह तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद ईद का त्योहार है सभी लोग मिलकर भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से ईद के त्योहार को मनाये। किसी भी समस्या आने पर तत्कालपुलुस को फोन करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये मौजूद है।इस मौके पर अरबी अंसारी, कमाल बाबा, शेख इरफान, उसमान राईनी, कलीम हाशमी, एजाज अहमद, इमरान खान, शफीक अहमद, गिरीश त्रिपाठी, संजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon