रिपोर्ट-अरविन्द कुमार
कुशीनगर
कुशीनगर में थाई पर्यटक अब आने शुरू हो गए हैं । दो वर्ष बाद पर्यटकों के लिए कुछ नियम एवं शर्तों के साथ अंतराष्ट्रीय सिमाए खोल दी गई है जिससे पर्यटकों में ख़ुशी की लहर हैं एवं साथ ही साथ पर्यटन प्रबंधन में काम करने वाले लोग भी अति उत्सुक हैं मंगलवार को कुशीनगर में आए थाई पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भब्य स्वागत किया गया जिसमें चानिता कल्यानमित्रा, सरिसा चवबंकर , चारीरात लोचनाचित, वाँदी बूनबंदनसुक का स्वागत होटेल लीला गलेक्सी के मलिक श्री किशोर कुमार निषाद ने अपने साथियों के साथ फूल मालाओं से स्वागत स्वागत किया गया । इस अवसर पर टुरिस्ट गाइड मनोज प्रजापति , सुदिश निषाद , नीतीश निषाद , आलोक प्रजापति, गौरव प्रजापति , गोलू निषाद , सत्यम प्रजापति , अनुष्का प्रजापति आदि मौजूद रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित