रिपोर्ट-धीरज प्रजापति
निचलौल-महराजगंज।जिले के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गड़ौरा बाजार में श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ बड़े ही धूमधाम से तथा गाजेबाजे के साथ निकाला गया कलश यात्रा।यज्ञ के आयोजन मे जे.पी.एस.स्कूल के बच्चों द्वारा एक सुंदर झाकी निकाल कर सबका मन मोहित कर लिया।झांकी निकालने वाले बच्चों में गीतांजलि बनी शंकर भगवान, प्रतिमा बनी माता पार्वती ,गोल्डी बनी भारत माता, ज्योति बनी सीता माता, कुमारी कविता बनी लक्ष्मण, और कुमारी शीतल बनी हनुमान उक्त झांकी के साथ एन सी सी के बच्चे भी मौजूद रहे।और जेपीएस के सभी अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ ग्राम पोस्ट गड़ौरा बाजार के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें गड़ौरा,निपनिया, बेलवा होते हुए पुनः गड़ौरा बाजार यज्ञ शाला पहुंचा गया।भव्य कलश यात्रा में ग्राम सभा तथा क्षेत्र के सभी सम्मानित माताएं,बहनें कलश यात्रा में भाग लिया ।ग्राम प्रधान गड़ौरा बाजार शीला देवी ने बताया कि इस वर्ष यज्ञ का पांचवां साल पूरा हुआ।उन्होंने ने यह भी कहा कि यज्ञ का कार्यक्रम बड़े ही कुशलता पूर्वक के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें गांव तथा क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।आज गडौरा मे हुआ श्री श्री 180 रुर्द महायज्ञ का आयोजन और जे पी एस क़े बच्चों ने निकला झांकी महराजगंज क़े निचलौल तहसील क़े अंतर्गत गडौरा मे हुआ यज्ञ का आयोजन और इस दौरान जे पी यश क़े बच्चों ने निकला झांकी आप को बताते चले की इस साल पांच साल का यज्ञ पूरा हो गया ग्राम प्रधान शीला देवी ने बताया की बहुत ही कुशलता क़े साथ आयोजित किया गया आप को बताते चले की झांकी निकलने वाले बच्चों मे गीतांजलि बनी शंकर भगवान प्रतिमा बनी माता पार्वती गोल्डी बनी भारत माता ज्योति बनी सीता मा कविता बनी लक्ष्मण और शीतल बनी हनुमान जी साथ मे येन सी सी क़े बच्चे भी मौजूद और जे पी एस साथ मे स्कूल मे सभी अध्यापक भी रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित