रिपोर्टर- औरंगज़ेब शेख
बृजमनगंज-महराजगंज।जनपद के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दुर्गापुर में हो रहे श्मसान घाट के निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका विरोध मनरेगा(ग्रामीणों)मजदूरों द्वारा किया जा रहा है ।मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का आरोप है कि जेसीबी के इस्तेमाल से उनका हक छीना जा रहा है।यानी उनके छाती को रौदा जा रहा है। और उनकी रोजी – रोटी प्रभावित हो रही है । कुछ मजदूरों ने ग्राम प्रधान से जेसीबी के स्थान पर उनसे सीधे कार्य करवाने की गुहार लगाई है , ताकि उनकी रोजी – रोटी चलते रहे।सुत्रों के मुताबिक इस श्मसान घाट का निर्माण कार्य ग्राम सभा प्रधान द्वारा कराया जा रहा है । लेहड़ा दुर्गा मंदिर के पास बने गेट से श्मसान घाट तक जाने के लिए प्रधान द्वारा जेसीबी लगाकर चकरोड का निर्माण कराया जा रहा है । इसके निर्माण कार्यों में दो दिन से जेसीबी मशीन लगी है । मजदूरों का कहना है कि जेसीबी मशीन लगाकर उनके हक को छीना जा रहा है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गापुर ग्राम प्रधान ने बताया कि शमसान घाट का निर्माण किया जा रहा है , जिसका पैसा अलग से आया है । जिलाधिकारी महराजगंज का आदेश है कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराया जाए । घाट तक जाने के लिए चकरोड मार्ग पर कार्य को जेसीबी से कराया जा रहा है।उक्त चकरोड मार्ग की मिट्टी गीली होने के कारण मजदूर कार्य नही कर पाएंगे । मनरेगा से इस कार्य का कोई लेना देना नहीं है । कार्य की प्रगति को ध्यान में देखते हुए जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।