रिपोर्टर -मेराज अहमद
कुशीनगर । के खड्डा तहसील क्षेत्र में 17 अप्रैल को एक्शन एड के सौजन्य से शत प्रतिशत टीकाकरण परियोजना के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल भुजौली में नेबुआ नौरंगिया और खड्डा ब्लॉक के सामुदायिक संदर्भित व्यक्तियों का संवैधानिक मूल्य, सामाजिक दायित्व और गैर बराबरी को दूर करने के लिए बने कानूनों और सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा की योजना और कानून की जानकारी हमीरपुर से आए प्रशिक्षक देवेंद्र गांधी के द्वारा दी गई।रामवृक्ष गिरि जिला समन्वयक एक्शन के द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम की विशेषता, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए सामाजिक दायित्व, शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत किसी भी प्राइवेट स्कूल में 25 प्रतिशत निशुल्क नामांकन और शिक्षा देने का प्राविधान की जानकारी दी गई। दलसिंगार असंगठित मजदूर मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बधुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम की विजेताओं और व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। शनिवार को फाजिलनगर ब्लॉक के नारायणपुर कोठी में आयोजित किया गया।इस अवसर पर एडीसी अखिलेश कुमार, स्वप्निल चौहान, गणेश प्रसाद, इब्राहिम अंसारी, जुल्फेकर, अनिता देवी, रमेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, रीतम भारती, अंतिमा सैनी, पूजा कनौजिया, दिनेश प्रसाद, मदन कुमार, ओबेदुल्ला, कुल 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित