पड़रौना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने की जन सुनवायी
समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुडे सभी अधिकारी उन प्रकरणो मे आपसी समन्वय रखते हुए मामलो का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करे जिन प्रकरणों में इनकी संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो। उन्होने तल्ख लहजे मे कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता सही होनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति मे कदापि क्षम्य नही किया जाएगा। जिलाधिकारी लिंगम शनिवार को पढरौना तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जनसुनवाई के दौरान बोले। उन्होंने शिकायतो के निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हो, उसका समयबद्धता के साथ हर हाल मे निस्तारण कराये। किसी भी हालत मे कोई भी प्रकरण लम्बित या डिफाल्टर नही होनी चाहिए। समाधान दिवस मे उपस्थित सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि शिकायतो का निस्तारण गुणवत्ता व निर्धारित समय सीमा के भीतर करन सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नही की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 60 प्रकरण आये, जिसमें से राजस्व विभाग के 37, पुलिस विभाग के 12, विकास विभाग के चार व अन्य के सात मामले शामिल रहे। मौके पर कुल प्रस्तुत किये गये साठ प्रकरणो मे से छह मामलों का निस्तारण किया गया। शेष अनिस्तारित अन्य प्रकरणो को पूर्व की भांति संबंधित अधिकारियों के हवाले कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम पड़रौना महात्मा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, सेवायोजन अधिकारी शाहनवाज आलम सहित अन्य विभागो के जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्षआदि उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित