रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के अंतर्गत नौरंगिया नौका टोला में दीपावली एवं श्री महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक मंच का फीता काटकर हुआ भव्य उद्घाटन जिलाध्यक्ष प्रधान संघ (ग्राम प्रधान) श्री संतोष मणि त्रिपाठी, डिंपल जयसवाल, प्रभुनाथ कुशवाहा एवं जिला पंचायत सदस्य मौलाना नूरले कासमी ने किया। इसके तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा उद्धबोधन के क्रम में कमेटी के सभी सदस्यों को ,उपस्थित ग्राम वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।वहा पर मौजूद कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा(पत्रकार),
उपाध्यक्ष- विवेक कुशवाहा, कोषाध्यक्ष- सुरेश कुशवाहा, व्यवस्थापक- प्रमोद कुशवाहा,संतोष कुशवाहा,प्रताप मंत्री – मनोज कुशवाहा,धनेश कुशवाहा,
महामंत्री – नथू कुशवाहा,विशाल कुशवाहा,
सचिव – शैलेष ,अनिल, सांस्कृतिक संयोजक – दिलीप,विकाश,लल्लन कुशवाहा
एवं सदस्य गण – ज्ञानचंद,हरेंद्र,मनोज,मोनू, बल्दीप,निरहू,आर्यन,अजय रितेश,उपेन्द्र, कृष्णानंद, अशोक कुशवाहा और संचालक करते हुए धन्नजय गोंड एवं समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर मंच का हुआ उद्घाटन



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा