Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जालिम नगर गांव निवासी युवक ने फंदे से लटक कर दी जान

Spread the love

बहराइच।

थाना मोतीपुर अंतर्गत जालिम नगर गांव निवासी दरबारी पुत्र राम लखन निषाद उम्र 25 वर्ष फंदे से लटककर की जीवन लीला समाप्त कर लीपूरा मामला है कि जालिम नगर गांव निवासी दरबारी पुत्र राम लखन उम्र 25 वर्ष नशे का आदी था हमेशा मानसिक तनाव में रहता था उसकी कार्यशैली से परिजन व गांव वाले भी काफी परेशान रहते थे वह सभी से अक्सर अभद्रता से पेश आता था 3 साल पूर्व उसकी दौलतपुर से शादी हुई थी उसको एक भी संतान नहीं है वह कमाने की नियत से महाराष्ट्र जाया करता था लेकिन घर वापस आने पर एक भी पैसा लेकर नहीं आता था इसलिए पैसे को लेकर परिजनों के साथ हमेशा गाली गलौज करता था क्योंकि युवक को नशे की लत लग गई थी इसलिए हमेशा वह नशे की गोलियां व शराब पीता था और परिजनों के साथ ग्रामीणों को भी उटपटांग बातें कहना व गाली गलौज देना उसकी आदत बन गई थी नशे में धुत आज दिन शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे घर से निकला और भागते हुए जमुना रामराज के खेत में लगे जामुन के पेड़ पर रस्सी से लटक कर अपनी जान दे दी आसपास जब ग्रामीणों ने देखा तब इसकी सूचना परिजनों को दी घटनास्थल पर परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मौके पर मोतीपुर पुलिस भी पहुंच गई युवक का शव उतारकर विधिक कार्यवाही करने में जुट गई युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon