रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर जिले के डीएम दीपक मीणा का स्थानांतरण मेरठ में हो जाने से जिले के लोग काफी दुख महसूस कर रहे हैं सिद्धार्थनगर जिले में उनका कार्यकाल दो वर्ष दस महीना पाच दिन रहा लोग उनके छवि की काफी प्रशंसा करते थे वे सरल स्वभाव और मृदुल भाषा केधनी थे, आम पब्लिक हो या कोई अधिकारी लोगों को उनके प्रति काफी लगाव था सभी के साथ घुल मिलकर कार्य करते थे गौतम बुद्ध की पावन धरती पर वह काफी नाम कमाए कपिलवस्तु महोत्सव जैसे भाव्य कार्यक्रम में उनके महत्वपूर्ण योगदान से लोगों ने उनकी काफी सराहना की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशबीर सिंह , मुख्य विकास अधिकारी पुलकित पुलकित गर्ग, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, शोहरतगढ़ वीडियो सतीश सिंह, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा,संजय चौरसिया दिव्यांग जनशक्ति अधिकारी एजाजुल हक ,उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ताआदि हजारों की संख्या में लोग विदाई समारोह में शामिल हुए। मेरठ जैसे महानगर जिले में स्थानांतरण पर भी कुछ लोगो ने बधाई दी।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि