मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दोषियों की नही हुई गिरफ्तारी
संतकबीरनगर। जिले के थाना मेंहदावल अंतर्गत पश्चिम टोला कस्बा मेहदावल में एक व्यक्ति को शिकायत करना महंगा पड़ा। दबंगों द्वारा उक्त व्यक्ति को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर देने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित ने मेंहदावल थाने पर इस घटना की शिकायत की तो पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल ले गई,जहां पर डॉक्टर ने देखा की घायल व्यक्ति के सिर में चोट लगने से काफी खून बह गया था। हालत गंभीर होते देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है, इतनी गंभीर चोटें लगने के बाद मेहदावल पुलिस ने दबंगों के खिलाफ धारा 323,504 दर्ज कर महज खानापूर्ति ही किया। पीड़ित व्यक्ति मेहदावल पुलिस के इस सौतेले व्यवहार से असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित ने दबंगों पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरा लड़का संदीप मिश्र शाम को लगभग 7:00 बजे टड़वरिया चौराहे पर कुछ सामान लेने जा रहा था,कि रास्ते में उसे गोलू उर्फ अभिषेक त्रिपाठी अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर रोक लिए तथा गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर सभी लोग मिलकर संदीप मिश्र को लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए मारपीट में पीड़ित संदीप मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उपरोक्त घटना के संबंध में मेहदावल थाने पर शिकायत की गई लेकिन मेहदावल पुलिस महज खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया। जिससे दबंगों का मनोबल और बढ़ गया है,और वे लोग हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे थक हार कर पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात होगी कि पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।
पुलिस से असंतुष्ट पीड़ित ने लगाया एसपी से न्याय की गुहार

More Stories
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।