रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा
कुशीनगर: भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई। नगर के वार्ड नं 1 में स्तिथ अम्बेडकर वाचनालय में बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें और उनकी कृतियों को संस्मरण करते हुए उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहब’ भीमराव आंबेडकर ने भारत की आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था और जीवनभर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे, आजादी के बाद उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई जब उन्हें राष्ट्र के संविधान निर्माण का दायित्व सौंपा गया। वे आजीवन गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों महिलाओं के हक और हुक़ूक़ के लिए लड़ाई लड़ते रहे। इस कार्यक्रम को भूपेंद्र पाण्डेय, आयुष कुमार, कैलाश भारती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोशनलाल भारती, रामकिशोरआज़ाद, रमाशंकर भारती, सीताराम, रामजी,भागीरथी, सुनील,मनोज भारती, विशाल राव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।