Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बोदरवार में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब की 131 वी जयंती

Spread the love

कुशीनगर । जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदरवार कस्बे में दलित उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में परम पूज्य बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी ,का 131 वा जन्म दिवस ग्राम सभा बोदरवार , कप्तानगंज कुशीनगर में मनाया गया, जिसमे सर्व प्रथम बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों तथा अन्य पिछड़े तबकों के लोगों की उत्थान के लिए अपने सर्वस्व न्योछावर करने वाले बाबा साहब आजीवन संघर्षरत रहे जिनके बनाए गए भारतीय संविधान पर देश की आधारशिला टिकी है देश के हर तबके के लोगों को समानता का अधिकार मिला उन्होंने अपने जीवन के एक एक बहुमूल्य क्षण को आम जनमानस के लिए न्योछावर कर दिया अपने परिवार की चिंता किए बिना दलित एवं पिछड़े समाज के लोगों के उत्थान के लिए अपने बेटे को तड़पता छोड़ कर दलित उत्थान के लिए विदेश चले गए आज उनकी यह सबसे बड़ी विरासत है कि पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम ऐसे देश हैं जो उनको आदर और सम्मान के साथ याद करते हैं जिसमे मुख्य अतिथि , डॉक्टर एच एन बहुगुणा, रहे ,विशिष्ट अतिथि, ग्राम प्रधान ,श्री राजकमल मधदेसिया जी रहे , कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु कमेटी एवम ग्राम के विशिष्ट लोगो ने सहयोग किया, जिसमे मुख्य रूप से ,जितेंद्र कुमार गौतम बीएसपी नेता , राधेश्याम गौतम , मेवालाल गौतम ,संदीप गौतम ,दुर्गेश कनौजिया , मोनू कनौजिया , प्रमोद कनौजिया, रविंद्र प्रसाद, मंतार अली , तानेस्वेर गौतम,सलेंद्र भारती, अजय भारती , शरद गौतम, प्रेमसागर भारती, सत्यानंद, हरिपाल गौतम आदि का विशेष योगदान रहा एवम ,कार्यक्रम आयोजित किया गया , बोदरवार ग्राम सभा में जुलूस निकाला गया

[horizontal_news]
Right Menu Icon