Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गांव में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत बैंकों से दस लाख रुपये तक का मिलेगा कर्ज

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

महराजगंज। गांव में रोजगार करने के लिए अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष के लोगों को मिलेंगे सस्ते ब्याज पर दस लाख रुपये तक का कर्ज। मिली जानकारी के अनुसार जिला ग्रामोद्योग आपको सस्ता ऋण दिलाने में सहयोग करेगा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भी ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत बैंकों से दस लाख रुपये तक का कर्ज दिलाया जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के पुरुष को चार प्रतिशत ब्याज देना होगा परंतु वही उससे ऊपर का ब्याज ,ब्याज उत्पादन के रूप में शासन से टर्म लोन पूंजीगत वहन किया जाएगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक को समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उत्पादन के रूप में शासन से टर्म लोन के रूप में वहन किया जाएगा। उद्योग लगाने के लिए सामान्य वर्ग को परियोजना लागत का 10% तथा आरक्षित वर्ग को 5% स्वयं का अंशदान लगाना होगा ऐसे बेरोजगार युवक-युवतियों जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं चयन में पॉलिटेक्निक, आईटीआई, परंपरागत कारीगरों, उच्च शिक्षा प्राप्त अनुभवी आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।उक्त अधिकारी ने बताया कि वक्त को ध्यान में रखते हुए आनलाईन करें ताकि समय रहते ऋण दिया जा सके।

[horizontal_news]
Right Menu Icon