कुशीनगर । खड्डा तहसील क्षेत्र के हनुमानगंज थाना के अन्तर्गत गोरखपुर – नरकटियागंज रेलवे ट्रैक बोधीछपरा के पास पनियहवा-खड्डा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे सोमवार की सुबह 6:00बजे युवक का शव मिला। जिसमे उसका ट्रेन से पैर कट गया था। मृतक युवक की पहचान कसया थानाक्षेत्र के ग्राम दीनापट्टी के अशोक कुमार के रूप में हुई। वह रविवार की शाम पनियहवा में रिश्तेदार के घर आया था।हनुमान गंज थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि बोधीछपरा गांव के रानी रेवती देवी विद्यालय के पास रेलवे ट्रैक के किनारे वर्षीय 22 अशोक का शव मिला है। मृतक का दोनों पैर कटा हुआ है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला 22 वर्षीय युवक का शव



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।