भिसवा न्यायपंचायत से निकली स्कूल चलो अभियान की रैली
रिपोर्टर- अरविन्द कुमार
कुशीनगर । जनपद में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इशाई , सब मिलकर करें पढाई जैसे गगन भेदी नारों के साथ हाटा ब्लाक के भिसवा न्याय पंचायत की रैली निकाली गई।जिसमे करीब एक दर्जन स्कूल के छात्र छात्राओं तथा शिक्षक प्रधानगण आदि ने भाग लिया।रैली बिभिन्न गांवों से होते हुए पुनः न्याय पंचायत पर आकर समाप्त हुई।जहां बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया ।मंगलवार को रैली का शुभारम्भ वरिष्ठ एआरपी बिनोद कुमार शर्मा व दयानंद धर दूबे ने झण्डी दिखाकर कर रवाना किया।उन्होंने कहा कि कई सरकारी सुविधाओं के साथ अब हर विद्यालय में योग्य शिक्षकों की भरमार है।अब अभिभावकों और बच्चों को प्रेरित कर स्कूल तक लाने की आवश्यकता है । नामांकन बढ़ाने के लिये शिक्षक डोर टू डोर सम्पर्क बनाए। बड़हरा सेमरी परसौनी पोखरभिडा बड़हरा सहित आधा दर्जन विधालय के बच्चों ने भाग लिया इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र निपेन्दर सिंह गुलाब भारती बालालखनदर शनिवार शैलेंद्र ननदनी अनुराधा संजय मौर्या मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित