संतकबीरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात अंशुमान मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव के नेतृत्व में यातायात माह के अन्तर्गत मेंहादवल बाईपास पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर निः शुल्क रिफ्लेक्टर स्टीकर लगवाया गया ।

यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस अवसर पर यातायात पुलिस के समस्त के अधिकारी / कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।