बाराबंकी । जनपद क्षेत्र के विभिन्न गांवों व कस्बों के मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव समारोह परंपरागत रूप से मनाया गया। घंटा घडि़यालो के बजने व जय श्रीराम के उद्घोष से सारा वातावरण प्रभु श्री रामचंद्र जी की भक्ति में सराबोर हो गया ।क्षेत्र के श्री राम जानकी पंचमुखी हनुमान मंदिर बदोसराय कुंतेश्वर धाम पारिजात धाम कोटवा धाम ठाकुरद्वारा खजुरिहा मरकामऊ सहादतगंज सैदनपुर मेला रायगंज पंजरौली भवानीपुर ददरौली कटका जैसे विभिन्न गांवों के मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव समारोह परंपरागत रूप से मनाया गया। दोपहर 12 बजते ही ” भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी ‘हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप निहारी की स्तुति होने घंटाघर घडि़यालो के बजने जय श्रीराम के उद्घोष की कानों में आवाज पड़ते ही श्रद्धालु मंदिरों की ओर प्रभु श्री रामचंद्र जी का दर्शन करने के लिए भागते हुए देखे गए जहां पर उनके अद्भुत स्वरूप की छटा को निहार करके श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया श्रद्धालु आपस में राम जन्म की बधाई देते हुए देखे गए।
मंदिरों में आस्था की भीड़ – धूमधाम से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं