👉एम0एल0सी0 चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां हुई रवाना-डी0ई0ओ0
संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल द्वारा स्थानीय प्राधिकारी बस्ती-सिद्वार्थनगर के निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन डयूटी में लगाये गये जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट से निर्वाचन कार्य से सम्बंधित तैयारियो का जायजा लेते हुए यथावश्यक निर्देश दिये गये। निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद नवीन कुमार श्रीवास्तव एवं उप जिलाधिकारी धनघटा योगेश्वर सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 विधान परिषद के बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदान हेतु जनपद संत कबीर नगर में सभी 09 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवनों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। दिनांक 09 अप्रैल 2022 को प्रातः 08 बजे सांय 04 बजे तक मतदान होना है, जिस पर कुल 1607 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें 753 ग्राम प्रधान, 753 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 30 जिला पंचायत सदस्य, 38 नगर पंचायत, 26 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष/सदस्य, 03 नगर पंचायत अध्यक्ष/सदस्य एवं 03 मा0 विधायक एवं 01 मा0 सांसद मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें। उन्होंने बताया है कि आज कलेक्ट्रेट परिसर से 09 अप्रैल 2022 को होने वाले उ0प्र0 विधान परिषद निर्वाचन-2022 के लिए सभी 09 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी पुलिस सुरक्षा के साथ रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने उ0प्र0 विधान परिषद निर्वाचन-2022 के संबंध में मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों , आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इसके उल्लघन की दशा में सम्बंधित के विरूद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।