मिहीपुरवा, बहराइच । पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार थाना प्रभारी मोतीपुर ब्रिजानंद सिंह के द्वारा गठित टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग मिहींपुरवा के पास से अभियुक्त नेवल कुमार पुत्र काशीराम निवासी मेढकिया पोंडा थाना मोतीपुर को महिला संबंधित अपराध के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया

पीड़िता के बयान के आधार पर अभियुक्त पर धारा 342/376 पोक्सो की बढ़ोतरी की गई हैवही महिला संबंधित अपराध के दूसरे मामले में अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र लच्छीराम निवासी मधवापुर कुट्टी थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड हेतु रवाना कर दिया गया पीड़िता के बयान के आधार पर अभियुक्त पर पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ,उपनिरीक्षक विपिन सिंह,कांस्टेबल विशाल सिंह , मनोज चौधरी, मुलायम यादव, वीरू यादव मौजूद रहे



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।