Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एडीएम व एएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण।

Spread the love



👉बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त संबंधित को एडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश।


संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संयुक्तरुप से जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षा को सफल, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा के महत्त्वपूर्ण अंग्रेज़ी प्रश्न पत्र के दिन नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के दक्षिण क्षेत्र के परीक्षा केंद्र बाबा बासुदेव इंटर कालेज नाथनगर, राम कृष्ण परमहंस इंटर कालेज मुखलिसपुर, श्रीमती शकंर इंटर कालेज धनघटा, आदर्श इंटर कालेज उमरिया व दोआबा इंटर कालेज धनघटा का औचक निरीक्षण किया। जनपद में प्रथम पाली की परीक्षा सुचितापूर्वक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक सहित समस्त अधिकारीगण जिनकी भी ड्यूटी लगाई गई है वे ड्यूटी को गंभीरता पूर्वक लें, ससमय अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, कोई भी अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने निरीक्षण में पाया कि जनपद के क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रखी जा रही है सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।

[horizontal_news]
Right Menu Icon