संतकबीरनगर।तहसील क्षेत्र मेंहदावल के ग्राम पंचायत लोहरौली ठकुराई में प्रशासन ने लिया संज्ञान अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर।आपको बताते चले जिसमे एक मनबढ़ किस्म का व्यक्ति खलिहान के जमीन पर बालू,गिट्टी,मोरंग रखकर लगभग 25 वर्षो से कब्जा जमाये हुए था। जब भी ग्राम प्रधान खलिहान की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की बात करते थे, तो मनबढ़ किस्म का व्यक्ति मार करने पर आमादा हो जाता था।लेकिन प्रधान द्वारा जिला प्रशासन की सहायता लिया गया।प्रधान ने मामले को जिलाधिकारी को शिकायत के माध्यम से अवगत कराया।जिस पर जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया जाय।सूत्रों के अनुसार लेखपाल और कानूनगों की गलत रिपोट के कारण खलिहान की जमीन खाली नही हो पा रही थी।लेखपाल और कानूनगो ने अवैध जमीन पर कब्जा किए हुए व्यक्ति से मिलीभगत होने के कारण कागज में खाली दिखा दिया था।लेकिन मौके पर अवैध अतिक्रमण हटा नही था।प्रधान ने मामले को फिर जब एसडीएम अजय त्रिपाठी को अवगत कराया तो उनके निर्देशानुसार तहसीलदार निशा श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर जांच की तो जिस पर अवैध कब्जा जस का तस पड़ा हुआ था। जिसको देखकर आग बबूला हो गई।मौके पर ही तहसीलदार ने बुलडोजर मंगाकर अवैध जमीन को खाली कराया।
जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।